Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनसमस्याओं के निदान को युवक ने उठाया हैरतअंगेज कदम

जनसमस्याओं के निदान को युवक ने उठाया हैरतअंगेज कदम

विद्युत हाईटेंशन पोल पर चढ़ा-कई घंटे तक अधिकारी रहे परेशान
आश्वासन पर काफी देर बाद आया नीचे, कई जिलों की आपूर्ति रही ठप्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनसमस्याओं के चलते एक युवक ने तो ऐसा कारनामा कर दिया जिससे हर कोई दंग रह गया। वह पास ही स्थित हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गया। कई घंटे चढ़ा रहा। विद्युत लाइन मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बंद करानी पड़ी। चूंकि कई जिलों की लाइन उससे जुड़ी हुयी है तो लाइट बंद होने से परेशानी रही। काफी मशक्कत के बाद आश्वासन पर वह नीचे उतर कर आया।
बताते चलें कि थाना रामगढ़ क्षेत्र मौहल्ला कश्मीरी गेट गली नंबर 27 निवासी अजमल अब्बास पुत्र अली मौहम्मद क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर काफी दिनों से परेशान था कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। बुधवार को थक हार कर उसने ऐसा निर्णय लिया कि सब दंग रह गये। वह इसी थाना क्षेत्र हसमत नगर स्थित हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ गया। देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के अलावा थाना रामगढ़ प्रभारी भी मौके पर पहुंच गये। अधिकारियों ने विद्युत अधिकारियांे से बात कर विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। करीब चार घंटे से अधिक तक वह ऊपर ही रहा। अधिकारियों द्वारा इस आश्वासन के बाद ही नीचे आया। उसके बाद कई शिकायती पत्र थे। उसने एक-एक कर शिकयती पत्र फेंके। उसमें एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री के नाम भी था।